Breaking News

Nose की बनावट बताती है व्‍यक्ति का Nature और Future, ऐसे पहचानिए दूसरों को

“नौकरी बदलने वालों के लिए जरूरी खबर! PF खाते में अब खुद अपडेट कर सकेंगे ये जानकारी

नाक (Nose) की बनावट व्‍यक्ति के स्‍वभाव (Nature), पर्सनालिटी (Personality) और उसके गुणों (Qualities) के बारे में काफी कुछ बताती है. समुद्र शास्‍त्र में सीधी और लंबी नाक को सर्वश्रेष्‍ठ माना गया है. ऐसे लोग अपनी जिंदगी में सारे सुख पाते हैं.

नई दिल्‍ली: जिस तरह ज्‍योतिष शास्‍त्र व्‍यक्ति के अतीत, वर्तमान और भविष्‍य के बारे में बताता है, वैसे ही समुद्र शास्त्र (Samudra Shastra) भी शरीर (Body) के विभिन्‍न अंगों की बनावट, तिल, निशान आदि के जरिए व्‍यक्ति के बारे में काफी-कुछ बताता है. आज हम जानते हैं कि समुद्र शास्‍त्र के मुताबिक अलग-अलग प्रकार की नाक (Nose) संबंधित व्‍यक्ति के बारे में क्‍या राज खोलती हैं.
नाक बताती है पर्सनालिटी के कई राज

– ऐसे लोग जिनकी नाक एकदम सीधी होती है, वो लोग अपने मन की बात आसानी से किसी को नहीं बताते हैं. ये लोग धैर्य से खुद ही मुसीबतों का हल निकाल लेते हैं. ये लोग प्‍यार में कम ही सफल होते हैं.

Source Link

About admin

Check Also

4000 करोड़ कीमत, 400 कमरे…सिंधिया का आलीशान जयविलास पैलेस जहां डेढ़ घंटा रुकेंगे अमित शाह

“4000 करोड़ कीमत, 400 कमरे…सिंधिया का आलीशान जयविलास पैलेस जहां डेढ़ घंटा रुकेंगे अमित शाह” …