Breaking News

11 साल की बच्ची का गैंगरेप हुआ, मां बन गई:अब घर से बाहर नहीं निकलती; कहती है- वो मुझे और बच्चे को मार डालेंगे

“11 साल की बच्ची का गैंगरेप हुआ, मां बन गई:अब घर से बाहर नहीं निकलती; कहती है- वो मुझे और बच्चे को मार डालेंगे”

नीचे लगी फोटो गुड़िया की है। वह उन्नाव जिले की रहने वाली है। उम्र 11 साल है। अब एक बच्चे की मां है। क्यों? क्योंकि 13 फरवरी को उसके पड़ोस के 5 लड़कों ने उसके साथ गैंगरेप किया। वो कब्रिस्तान में तड़पते-तड़पते बेहोश हो गई। होश आया तो शरीर हर जगह से नुचा-कुटा और खून से लथपथ था। लड़खड़ाती हुई घर पहुंची। घटना के 8 महीने बीत गए। अब गुड़िया की गोद में 22 दिन का बच्चा है।


About admin

Check Also

ज्ञानवापी – हिंदू उपासकों के पक्ष में मुकदमें की सुनवाई पर वाराणसी कोर्ट के आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती

“ज्ञानवापी – हिंदू उपासकों के पक्ष में मुकदमें की सुनवाई पर वाराणसी कोर्ट के आदेश …