“समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर हुआ प्रदेश सचिव अवधेश मिश्रा का स्वागत
ब्यूरो रिपोर्ट सुमित कुमार यादव
बरेली। जिले में अपनी अलग पहचान और ब्राह्मण समाज में अच्छी पकड़ रखने वाले समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव अवधेश मिश्रा का समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर स्वागत किया गया।
अवधेश मिश्रा समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव मनोनीत होने के उपरांत पहली बार समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पहुंचे वहां पर उपस्थित मीरगंज विधानसभा से तीन बार विधायक रहे समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता सुल्तान बेग व विधायक प्रतिनिधि फतेहगंज ठाकुर अमित सिंह ने अवधेश मिश्रा का स्वागत किया एवं समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव बनने की बधाई दी।
स्वागत समारोह में प्रदेश सचिव अवधेश मिश्रा ने कहा कि महापुरुषों के सिद्धांतों से प्रेरित हमारी पार्टी ने शोषित पिछड़े समाज सहित हर वर्ग को विकसित करने का जो संकल्प लिया है उसे पूरा करने के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा। ।