Breaking News

नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख राधा दुबे की शपथ ग्रहण समारोह में ब्लाक रसूलाबाद को दुल्हन की तरह सजाया गया

नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख राधा दुबे की शपथ ग्रहण समारोह में ब्लाक रसूलाबाद को दुल्हन की तरह सजाया गया

एंकर— कानपुर देहात के ब्लाक रसूलाबाद में नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख राधा दुबे को शपथ ग्रहण उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा के द्वारा दिलाई गई और हर प्रकार की समस्याओं को तत्काल निपटाने की सलाह दी जिस तरह ब्लाक रसूलाबाद में जनता का काफी जन सैलाब दिखाई दिया वहीं भारती जनता पार्टी के कार्य कर्ताओं मे भारी जोश देखने को मिला कार्य कर्ताओं का कहना है कि 2022 में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना बिल्कुल तय है

विओ— बता दें की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्य कर्ताओं का कहना है कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास करती है और हमेशा करती रहेगी सरकार के इस नारे को बखूबी निभाते रहेंगे ये कार्य कर्ताओं का कहना है रसूलाबाद विधान सभा क्षेत्र की वर्तमान विधायक निर्मला संखवार का कहना है हमारी सरकार हमेशा अच्छा कार्य करेगी इस शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम में समलित कार्यकर्ता जीतू त्रिपाठी, अनुरुद्ध द्विवेदी, जगदेव कुरील, शिव दीन कुरील, विजय कुमार मिश्रा ऐसे कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे

विओ-2— बता चले ब्लाक प्रमुख राधा दुबे का कहना हैं सरकार की जितनी योजनाएं ब्लाक में आयेगी उन योजनाओं को जनता तक पहुंचाना हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी राधा दुबे की बात पर लोगों के दिल में खुशी का ठिकाना न रहा

रिपोर्टर—> हरिश्चंद्र कानपुर देहात

About admin

Check Also

4000 करोड़ कीमत, 400 कमरे…सिंधिया का आलीशान जयविलास पैलेस जहां डेढ़ घंटा रुकेंगे अमित शाह

“4000 करोड़ कीमत, 400 कमरे…सिंधिया का आलीशान जयविलास पैलेस जहां डेढ़ घंटा रुकेंगे अमित शाह” …