रिपोर्ट—हरिश्चन्द्र कानपुर देहात
रसूलाबाद कानपुर देहात। अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल एक हिन्दुत्व संगठन है जो विश्व हिंदू परिषद(विहिप) की युवा शाखा है यह आर आर एस एस के संगठनों के परिवार का सदस्य है संगठन की विचारधारा हिंदुत्व(हिंदू राष्ट्रवाद) पर आधारित है 1 अक्टूबर 1984 को उत्तर प्रदेश मे स्थापित, यह तब से पूरे भारत में फ़ैल गया है इसका सबसे महत्त्वपूर्ण आधार देश का उत्तरी और मध्य भाग है यह समूह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं के समान लगभग 2500 अखाड़े चलाते है( बजरंग)नाम देवता हनुमान पर आधारित है
बजरंग दल का नारा सेवा सुरक्षा और संस्कृति एक मुख्य लक्ष्य अयोध्या में राम जन्म मन्दिर मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि मन्दिर और वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण करना है जो वर्तमान में पूजा स्थल है और आज रसूलाबाद कानपुर देहात में बजरंग दल का क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना की गई जिसमें बजरंग दल की विशेषता ओ के प्रति जानकारी दी गई जिसमें बजरंग दल के कई कार्यकर्ता अजय प्रताप सिंह (जिलाध्यक्ष) अखिलेश रावत, विनोद राय,(जिला मंत्री) आदि उपस्थित रहे