“मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
नई दिल्ली. बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर बना निम्न दबाव का असर अब कई राज्यों में दिखाई पड़ने लगा है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक जिस तरह के हालात दिखाई पड़ रहे हैं, उसे देखने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि निम्न दबाव बहुत जल्द दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा और कई राज्यों में भारी बारिश (Rain) होगी. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में तमिलनाडु (Tamil Nadu) और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है. चेन्नई (Chennai) में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश में कई क्षेत्रों में कमी देखने को मिली है, लेकिन तमिलनाडु के नागपट्टिनम और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के कराईकल जैसे क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई.