Breaking News

मुकदमे के जल्द खत्म होने से न्याय वितरण प्रणाली में लोगों का विश्वास बढ़ेगा: सुप्रीम कोर्ट

“मुकदमे के जल्द खत्म होने से न्याय वितरण प्रणाली में लोगों का विश्वास बढ़ेगा: सुप्रीम कोर्ट”


सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि आपराधिक मुकदमों (Criminal Trail) के जल्द खत्म होने से न्याय वितरण प्रणाली में लोगों का विश्वास बढ़ेगा। जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस कृष्ण मुरारी की पीठ ने कर्नाटक के पूर्व मंत्री गली जनार्दन रेड्डी की ओर से दायर आवेदन का निपटारा करते हुए यह टिप्पणी की, जिसमें कर्नाटक के बेल्लारी जिलों और आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम और कडप्पा जिले में प्रवेश करने, रहने और कार्य करने के लिए जमानत की शर्त में संशोधन की मांग की गई थी।


About admin

Check Also

4000 करोड़ कीमत, 400 कमरे…सिंधिया का आलीशान जयविलास पैलेस जहां डेढ़ घंटा रुकेंगे अमित शाह

“4000 करोड़ कीमत, 400 कमरे…सिंधिया का आलीशान जयविलास पैलेस जहां डेढ़ घंटा रुकेंगे अमित शाह” …