Breaking News

बढ़ती मंहगाई के विरोध में सपा की साइकिल रैली में उमड़ी भीड़

“बढ़ती मंहगाई के विरोध में सपा की साइकिल रैली में उमड़ी भीड़

पूर्व विधायक कमलेश चन्द्र दिवाकर ने कहा भाजपा ने पूंजी पतियो को संरक्षण दे गरीबो को और गरीब बनाकर भुखमरी की कगार पर पहुंचा दिया

समाजवादी पार्टी के प्रचारक वरिष्ठ नेता शिव मूर्ति सिंह राना ने साइकिल रैली में आये कार्यकर्ताओ के प्रति किया आभार व्यक्त

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय गुप्ता ने कहा भाजपा सरकार में बढ़ते अन्याय अत्याचार से चारो तरफ हाहाकर मचा
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 300 यूनिट बिजली निशुल्क शिक्षा मित्र स्थायी शिक्षक डेढ़ करोड़ माताओ को पेंशन की घोषणा कर दिए जाने से प्रदेश में सपा की सरकार बनना तय

जिला उपाध्यक्ष हाजी फैजान खान ने कहा प्रदेश की सरकार नोकर साही की दम पर जनता पर कर रही तानाशाही
सपा नेता पुष्पेंद्र सिंह यादव ने तहसील मुख्यालय पर सरकार के विरोध में की जमकर नारेबाजी

रसूलाबाद कानपुर देहात ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी संघर्ष के पुरोधा पण्डित जनेश्वर मिश्र की जयंती पर भाजपा सरकार की नाकामियो में बात चाहे बेरोजगारी बढ़ती महंगाई किसानों की समस्याएं बहन बेटियो पर अत्याचार बेलगाम नौकरशाही पुलिस उत्पीड़न भ्रष्टाचार की हो आदि तमाम मुद्दों पर जनता का ध्यान खींचते के लिए रसूलाबाद विधान सभा मे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पूर्व विधायक कमलेश चन्द्र दिवाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों के प्रचारक शिव मूर्ति सिंह राना छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता पुष्पेंद्र सिंह यादव आलोक रत्न यादव जिला उपाध्यक्ष हाजी फैजान खान जिला कोषाध्यक्ष गोपाल गुप्ता रसूलाबाद विधान सभा महासचिव भारत शर्मा वरिष्ठ नेता अमित यादव महिला सभा की जिला महासचिव रूबी यादव आदि के नेतृत्व में हजारो कार्यकर्ताओ ने भारी उत्साह के साथ सड़को पर निकल जगह जगह साइकिल रैलियां निकाल कर अपना विरोध व्यक्त कर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की ।
रसूलाबाद में विशाल साइकिल रैली को सम्भोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व विधायक कमलेश चन्द्र दिवाकर ने केंद्र व प्रदेश की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह डबल इंजन की सरकारों ने पूंजी पतियो को संरक्षण देकर गरीबो को और गरीब बनाकर उन्हें भुखमरी की कगार पर पंहुचा दिया ।
उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई ने आमजन मानस को बजट ही बिगाड़ दिया जिसके कारण चारो ओर जनता को बेचैन देखा जा रहा है जनता अब 22 में अखिलेश यादव को यूपी का मुख्यमंत्री देखना चाहती है ।
समाजवादी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता ने कहा कि भाजपा की सरकार में बढ़ते अन्याय अत्याचार से चारो ओर हाहाकार मचा हुआ है बढ़ती महगाई बेरोजगारी से सबसे ज्यादा युवा वर्ग को परेशान देखा जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि 22 में सरकार बनते ही हमारे नेता अखिलेश यादव ने शिक्षा मित्रों को 12 घण्टे में स्थायी शिक्षक बनाने 300 यूनिट बिजली निशुल्क व प्रदेश की 2 करोड़ महिलायों के खाते में 1500 प्रति माह पेंशन देने की जो घोषणा की उससे हर वर्ग के लोगो के दिलो में समाजवादी पार्टी रच वश गयी है ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रचारक शिव मूर्ति सिंह राना ने साइकिल रैली में कहा कि गरीबो मजदूरों असहायों के हितों की बात करने वाले हमसब के नेता अखिलेश यादव की कथनी करनी में कोई फर्क नही है जनता भी जानती है कि धरती पुत्र नेता जी मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव ने जो घोषणा की वह पूरी अवश्य ही होगी ।आज रसूलाबाद में साइकिल रैली में आये हजारो कार्यकर्ताओ के भरोसे से यह निश्चित हो गया है कि अब 22 में अखिलेश यादव ही यूपी के मुख्य मंत्री बनेगे ।उन्होंने साइकिल रैली में आये सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी फैजान खान ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार नोकरशाही की दम पर तानाशाही कर जनता पर जुल्म कर रही है ।उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि अब सरकार बदलने में थोड़े दिन ही बचे है इस लिए न्यायपूर्ण कार्यो को ही वरीयता दे जनता आपके हर गलत कार्यो की मॉनिटरिंग कर रही है ।समय आने पर सभी गलत कार्यो की जांच अवश्य कराई जाएगी ।
साइकिल रैली को झी झक रेलवे मालगोदाम से झंडी देकर रवाना किया गया जहां रास्ते मे किशोरा जैती पुर महेरा दशहरा रसूलाबाद में पूर्व विधायक कमलेश चन्द्र दिवाकर सहित उनके साथियों का जगह जगह फूल मालाये पहनाकर भव्य स्वागत किया गया ।इसके पहले सपा के नेता पुष्पेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में निकाली गई साइकिल रैली ने रसूलाबाद तहसील मुख्यालय पर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी कर हल्ला बोला ।
साइकिल रैली में शामिल नेताओ में रसूलाबाद विधान सभा अध्यक्ष नत्थू सिंह यादव संजय चौहान पंकज सिंह गौर पूर्व सभासद प्रदीप यादव आनन्द यादव हरिओम तिवारी ज्ञानेंद्र यादव पदम् सिंह अरविंद यादव मनीष कुमार रिंकू यादव निर्देश यादव सहित हजारो कार्यकर्ता थे

About admin

Check Also

4000 करोड़ कीमत, 400 कमरे…सिंधिया का आलीशान जयविलास पैलेस जहां डेढ़ घंटा रुकेंगे अमित शाह

“4000 करोड़ कीमत, 400 कमरे…सिंधिया का आलीशान जयविलास पैलेस जहां डेढ़ घंटा रुकेंगे अमित शाह” …