Breaking News

तहसील रसूलाबाद सभाकक्ष में उपजिलाधिकारी व ब्लॉक प्रमुख संग अधिकारियों ने मनाया अमृत महोत्सव

“तहसील रसूलाबाद सभाकक्ष में उपजिलाधिकारी व ब्लॉक प्रमुख संग अधिकारियों ने मनाया अमृत महोत्सव

रिपोर्टर—हरिश्चन्द्र कानपुर देहात

एंकर—तहसील रसूलाबाद में अमृत महोत्सव का चल रहा कार्यक्रम के अन्तर्गत सभा कक्ष में उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा के नेतृत्व में सरकार की मनसानुरूप आजादी के 75 वी वर्षगाँठ के दौरान जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी के लिए अपने परिवारों की चिंता न् करते हुए अपने प्राणों की आहूत दे कर गुलामी की जंज़ीरों में जकड़ा हर भारतीय स्वतंत्रता की वाट देख रहे लोगों के लिए संघर्ष किया और अपने प्राणों की भी चिंता नहीं की आज सभी भारतीयों को आजादी मिली जिनको सरकार के द्वारा प्रयास किया जा रहा और उन महाँ पुरषों की जीवन गाथा को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनको नमन किया और इसी क्रम में तहसील रसूलाबाद की ही धरती पर अंग्रेजों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त होनेवालों में अमर शहीद राजा दरियाव चन्द्र का नाम आता है जिनको रसूलाबाद थाना परिषर में फाँसी पर लटका दिया गया था आज हम सभी लोग महाँपुरसों के आशीर्वाद से तो आजाद हो गए लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि भ्रष्टाचार रूपी जंजीर रूपी व्यवस्थाओं में जकड़ कर रह गए इस मौके पर SDM अंजू वर्मा तहसीलदार अजीत कुमार व ब्लॉक प्रमुख राधा द्विवेदी उपस्थित रहे

About admin

Check Also

4000 करोड़ कीमत, 400 कमरे…सिंधिया का आलीशान जयविलास पैलेस जहां डेढ़ घंटा रुकेंगे अमित शाह

“4000 करोड़ कीमत, 400 कमरे…सिंधिया का आलीशान जयविलास पैलेस जहां डेढ़ घंटा रुकेंगे अमित शाह” …