जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही पर होगी कार्यवाही : उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा
रिपोर्ट— हरिश्चन्द्र कानपुर देहात
रसूलाबाद कानपुर देहात ।रसूलाबाद तहसील मुख्यालय पर संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस में जहां 70 शिकायतें पंजीकृत की गई वहीं उप जिलाधिकारी की सख्ती के चलते 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया बढ़ती शिकायतों पर चिंता व्यक्त करते हुए उपजिला अधिकारी अंजू बर्मा ने अधिकारियों कर्मचारियों को चेताया कि शिकायतों के निस्तारण में हीला हवाली करने वाले कर्मचारियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा इसलिए निर्धारित समय के भीतर शिकायतों का निस्तारण अविलम्ब कराएं ।सम्पूर्ण समाधान दिवस अपने निर्धारित समय पर शुरू हुआ जहाँ सभी तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारियो की मौजूदगी में शिकायतों के मामलों में हर बार की तरह राजस्व 22 व पुलिस 11 विकास विभाग 16 के अलावा अन्य विभागों से सम्बंधित एकएक दो दो शिकायते पंजीकृत की गई ।जिसपर उपजिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी अधिकारी व कर्मचारियों को चेताते हुए कहा कि सभी शिकायतों को न्याय पूर्वक निस्तारण में कोई लापरवाही नही होनी चाहिए सभी को समय सीमा के भीतर निपटाकर अवगत कराएं । उल्लेखनीय है कि वैसे तो मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में यहाँ सम्पूर्ण समाधान दिवस संम्पन्न होना था किन्ही कारणों से उनकी अनुपस्थिती में उपजिलाधिकारी रसूलाबाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । इस मौके पर तहसीलदार राजकुमार चौधरी नयाब तहसीलदार मनोज रावत वन क्षेत्राधिकारी अरविंद शुक्ला खण्ड विकास अधिकारी गीतम सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।