Breaking News

कान्हा की नगरी में एक करोड़ पांच की लूट से सर्राफ व्यापारी सहमे

“कान्हा की नगरी में एक करोड़ पांच की लूट से सर्राफ व्यापारी सहमे,

मथुरा शहर – कोतवाली इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने सर्राफ व्यापारी से एक करोड़ पांच लाख की लूट कि घटना को अंजाम देकर कान्हा की नगरी में खोफ पैदा कर दिया। इस दुस्साहिक वारदात की गूंज मथुरा जिला पुलिस प्रशासन के अलावा प्रदेश सरकार के कानों में भी सुनाई दी, आनन फानन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर समेत तमाम आलाधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर खुलासे के लिए कई टीमें लगाई। इस घटना को बदमाशों ने बाग बहादुर चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर अंजाम दिया है। हालाकि पुलिस सीसीटीवी कैमरों कि मदद से बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है, इस दुस्साहिक वारदात के बाद मथुरा के सर्राफ व्यापारी अपनों को भयभीत महसूस कर रहे है,बदमाशों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब सर्राफ व्यापारी एक करोड़ पांच लाख का केश घर से लेकर बैंक में जमा करने के लिए निकला था। तभी बदमाशों ने घात लगाकर व्यापारी के साथ घटना घटित कर दी।

जानकारी के अनुसार मंडी रामदास निवासी अंकित बंसल करीब दस बजे घर से एक करोड़ पांच लाख का केश लेकर स्कूटर से स्टेट बैंक स्थित मुख्य शाखा एस बी आई में जमा करने के लिए निकले थे। तभी व्यापारी का घात लगाकर पीछा कर रहे बाइक सवार बदमाशों ने हथियारो के बल पर व्यापारी का स्कूटर ओवर टेक कर बैग में रखा एक करोड़ पांच लाख का केश लूटकर भाग निकले। जैसे ही पुलिस को एक करोड़ से ज्यादा कि लूट की सूचना मिली तो हाथ पैर फूल गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर व अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर जिले में बदमाशों को पकड़ने के लिए वाहन चेकिंग के निर्देश दिए।लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। हालाकि बदमाशों ने जो लूट कि वारदात को अंजाम दिया है महज चौकी बाग बहादुर से चंद कदमों की दूरी पर है। इस लूट कि घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कई टीमें लगाई है। दिनदहाड़े हुई एक करोड़ से ज्यादा कि लूट से सर्राफ व्यापारी सहमे हुए है और अपने को आसुरक्षित महसूस कर रहे ।उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस लूट का तत्काल खुलासा करने की मांग की है।पीड़ित व्यापारी ने बताया है कि लूट कि घटना को बाइक सवार चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर अंजाम दिया है। अब पुलिस सीसी टीवी केमरो की मदद से बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है। हालाकि व्यस्तम रोड़ पर दिनदहाड़े इतनी बड़ी लूट कि वारदात को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस को खुलेआम चैलेंज किया है।समाचार लिखे जाने तक पुलिस की गिरफ्त में कोई भी बदमाश नहीं आया है

About admin

Check Also

4000 करोड़ कीमत, 400 कमरे…सिंधिया का आलीशान जयविलास पैलेस जहां डेढ़ घंटा रुकेंगे अमित शाह

“4000 करोड़ कीमत, 400 कमरे…सिंधिया का आलीशान जयविलास पैलेस जहां डेढ़ घंटा रुकेंगे अमित शाह” …