“कानपुर देहात में फिर एक बार खनन माफियाओं के हौसले बुलंद,
रिपोर्टर—हरिश्चन्द्र कानपुर देहात
बिना परमिशन के खनन माफिया आधा दर्जन ट्रैक्टर जेसीबी से कर रहे हैं खुलेआम अवैध खनन,
खनन माफिया थाना पुलिस से सांठगांठ कर अवैध खनन की कार्यवाही को दे रहे हैं अंजाम,
मुख्य मार्ग के किनारे स्थित प्राचीन टीले को खोदकर खनन माफिया दिनदहाड़े कर रहे अवैध खनन,
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के कोतवाली रसूलाबाद क्षेत्र के कृपालपुर गांव में स्थित प्राचीन टीले की खुदाई का है